रांची मांडर में पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: शहर के मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरजुली सीमान में मंगलवार को एक किशोरी का शव पेड़ से लटकता मिला। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक किशोरी की पहचान सरगांव मुरजुली निवासी प्रभु किस्पोट्टा की पुत्री सुनीता किस्‍पोट्टा (16) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंचे मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article