रांची: बीआईटी ओपी क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया हैं। मृतक की पहचान जोहार झारखंड रेस्टोरेंट के वेटर सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है।
सुरेंद्र हजारीबाग के बरकट्ठा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो झामुमो नेता लखींद्र पाहन के रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था।
सुरेंद हर दिन तीन से चार बजे घूमने के लिए निकलता था। मंगलवार को उसका शव होटल के बाहर मैदान में पड़ा देखा गया।
शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही रेस्टोरेंट के मालिक से भी पूछताछ कर रही है।
बीआईटी ओपी की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
युवक के शरीर में किसी भी प्रकार के गहरी चोट का निशान नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।