रांची: रांची सिविल कोर्ट सहित झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में पांच अप्रैल से मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होगी। झारखंड हाईकोर्ट ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।
मॉर्निंग कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया 26 जून तक चलेगी।
इस दौरान अदालती कार्यवाही का समय सुबह 7:30 से लेकर दोपहर 12:30 तक निर्धारित किया गया हैं।
हाईकोर्ट ने पत्र जारी कर सभी जिला अदालतों के जिला न्यायाधीशों को यह व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है।
साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है।