खूंटी: चक्रवाती तूफान यास का असर खूंटी जिले में भी पड़ा है। यास के कारण मंगलवार शाम से ही बारिश शुरू हो गयी है।
हालांकि बारिश की और हवा की रफ्तार उतनी तेज नहीं है, पर लगातार हो रही बारिश से आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुई है। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
हालांकि जिले की यह तस्वीर दोपहर तक की है। लोगोें को इस बात का भय सता रहा है कि कहीं ओडिशा से झारखंड की ओर आ रहा यास तूफान यहां भी तबाही न मचा दे।
वैसे जानकारों का मानना है कि यास का खूंटी में असर उतना नहीं होगा, जो तबाही बचा दे।