रिम्स में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने उपलब्ध कराई यह दवा, मुफ्त में…

कैंसर विभाग के पहले तल्ले पर प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को पैन एंड पैलिएटिव ओपीडी का संचालन एनेस्थीसिया विभाग में होता है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : रिम्स के एनेस्थीसिया विभाग (Rims Anesthesia Department) की ओर से संचालित पैन एंड पैलिएटिव केयर क्लीनिक में कैंसर के मरीजों (Cancer Patients) की बहु प्रतीक्षित दवा मोरफिन सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया है।

यह दवा कैंसर मरीजों के लिए असरदारऔर अचूक है। कैंसर विभाग के पहले तल्ले पर प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को पैन एंड पैलिएटिव OPD का संचालन एनेस्थीसिया विभाग में होता है।

OPD से परामर्श लेने के बाद यह दवा मरीजों को मुफ्त में मिलेगी। यह जानकारी सोमवार को रिम्स के PRO डॉ राजीव रंजन (Dr Rajeev Ranjan) ने दी।

Share This Article