रांची: झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा (Madhu Koda) के खिलाफ धन-शोधन यानी मनी लॉन्डरिंग केस (Money Laundering Case) में चल रहे ट्रायल पर रोक लगा दी है।
मधु कोड़ा ने रांची प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (Ranchi Prevention of Money Laundering Act) की स्पेशल कोर्ट में चल रही कार्रवाई पर रोक के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसपर हाई कोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की कोर्ट में सुनवाई हुई।
हाई कोर्ट के समक्ष पेश करने का निर्देश
निचली अदालत में चल रही कार्रवाई पर रोक लगाने के साथ ही अदालत ने इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज (LCR) भी हाई कोर्ट के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है। मधु कोड़ा की ओर से वरीय अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे और हाई कोर्ट के अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह (Naveen Kumar Singh) ने बहस की।