खूंटी: तोरपा मेन रोड बस स्टैंड में शनिवार रात एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना हुई है।
तीनों दुकानें आसपास सटी हुई हैं। सभी दुकानें थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर हैं। पुलिस इस इलाके में रात भर पेट्रोलिंग करती है।
चोरों ने तीनों दुकानों में नकदी पर ही हाथ साफ किया, अन्य सामानों को हाथ भी नहूं लगाया।
संभावना जतायी जा रही है कि चोरी की घटना में कम उम्र के बदमाश हो सकते हैं।
बदमाश प्रह्लाद मैगजीन सेंटर के लकडी के दरवाजे को रड से खोलकर अंदर घुसे। काउंटर में रखे लगभग दो हजार पांच सौ रुपये और एचपी कंपनी का एक लैपटाॅप ले गये।
इसके अलावा विवेक किराना दुकान से 1500 रुपये पर हाथ साफ किया। बदमाश यहां मिल्क पाउडर का पाउच खोलकर खा गये।
अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया। चश्मा दुकान के काउंटर से एक हजार रुपये निकाल लिये।
पास के गुंजन मेडिकल हाॅल में भी चोरी का प्रयास किया गया लेकिन ताला तोड़ नहीं सके।
सुबह पेपर एजेंट कुशेन्द्र साहूु ने जब दुकान खोली तब चोरी की घटना का पता दुकानदारों को चला। दुकानदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की ने दुकानदारों से मिलकर घटना की जानकारी ली और तहकीकात शुरू कर दी।