पाकुड़ में टीकाकरण को लेकर युवाओं में रहा उत्साह

Digital News
1 Min Read

पाकुड़: कोरोना को लेकर शुक्रवार को जिले में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण शुक्रवार को शुरू हुआ।

इसके लिए जिले भर में कुल 13 विशेष केन्द्र बनाए गए हैं।

इन केंद्रों पर टीकाकरण को पहुँचे युवा काफी उत्साहित दिखे।

टीकाकरण में उन्हें प्राथमिकता दी गई, जिन्होंने पूर्व से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रखा था।

डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी मणिलाल मंडल ने सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान के साथ शहरी स्वास्थ्य केन्द्र ,पाकुड़ तथा हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मौके पर उन्होंने टीकाकरण को पहुँचे लोगों खासकर युवाओं को उत्साहित किया।

साथ ही उनसे समाज के अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।

Share This Article