झारखंड में इन स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त मानदेय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की घोषणा

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: झारखंड में कोविड महामारी के दौरान काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। इसकी घोषणा शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड विधानसभा में की।

स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अमर कुमार बाउरी के एक सवाल के जवाब में कहा कि सभी को चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है।

वे कोरोना संक्रमण में शहीद होने वाले योद्धाओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करते है।

सरकार ऐसे योद्धाओं को चिन्हित कर एक महीने का अतिरिक्त मानदेय देगी।उन्होंने कहा कि जान जोखिम में डाल कर सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का सरकार सम्मान करती है।

स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा के विधायक राज सिन्हा के एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्ष 2020 में कोविड-19 का संकट था और वर्त्तमान में भी यह चुनौती बनी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट की रोकथाम और दूसरे कार्यां के लिए केंद्र सरकार के स्तर से राज्य सरकार को आर्थिक तौर पर और अन्य सहायता उपलब्ध करायी गयी।

बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट से उबरने के लिए पीएम केयर फंड से वेंटिलेटर, थर्मल स्कैनर किट, फेस मास्क और अन्य सामग्रियां उपलब्ध करायी गयी या इसके लिए आर्थिक सहयोग केंद्र से दिया गया।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि केंद्र सरकार से निर्देशित एजेंसियों और संस्थानों से मेडिकल उपकरणों की खरीद की गयी। इसका उपयोग किया जा रहा है और भविष्य में भी आवश्यकतानुसार क्रय किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री के इस उत्तर पर राज सिन्हा ने कहा कि एक ओर सदन में राज्य सरकार की ओर से यह जवाब दिया जाता है कि कोरोना संकटकाल में केंद्र सरकार से सहायता मिली वहीं, बाहर में कुछ अलग बात की जाती है।

इसलिए राज्य सरकार को बाहर में भी इसे स्वीकार करना चाहिए।

इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ईमानदारी की बुनियाद पर टिकी है।

इसलिए केंद्र से मिली सहायता का जिक्र अपने जवाब में किया, लेकिन यह भी सच्चाई है कि केंद्र सरकार से कोरोना संकट काल में मिली सहायता ऊंट के मुंह में जीरा के सामान है, फिर भी राज्य सरकार सभी के साथ मिलकर कोरोना को हराने का काम करेगी।

Share This Article