रांची: रांची के चुटिया इलाके के अनंतपुर स्थित मिडलैंड अपार्टमेंट में चाकू के साथ चोरी करने घुसा चोर पकड़ा गया है।
वह गार्डरूम में घुसकर चोरी कर रहा था। मोबाइल अपने हाथ में लेकर निकल रहा था।
इसबीच वहां मौजूद गार्ड धर्मेंद्र जग गया और मोबाइल लेकर चोर को जाते देखा उसे रोका और विरोध की तो घातक चाकू निकाल लिया। चोरों ने इसके बाद उनपर जानलेवा हमला भी किया।
हालांकि गार्ड बाल-बाल बच गया। इसबीच लोगों ने खदेड़कर आरपी को दबोच लिया। लोगों ने चोरों को पुलिस को सौंप दिया।
पकड़ा गया आरोपी हिंदपीढ़ी का रहने वाला है, उसका नाम मो. मोख्तार है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।