बंद मकान से आभूषण और नकद समेत ₹500000 की संपत्ति ले उड़े चोर

जिस समय सत्यजीत के मकान में चोरी हुई, उस समय वह मां के साथ बीमार पिता का इलाज कराने बरियातू रोड में एक निजी अस्पताल गए हुए थे

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची : राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के शंकर नगर में बंद मकान से आभूषण सहित ₹500000 की चोरी होने का मामला (Theft Case) सामने आया है। चोरी सत्यजीत राय के मकान में हुई है।

जिस समय सत्यजीत के मकान में चोरी हुई, उस समय वह मां के साथ बीमार पिता का इलाज कराने बरियातू रोड में एक निजी अस्पताल (Private Hospital) गए हुए थे।

कान के टॉप्स और चांदी के पांच सिक्के गायब

सत्यतजीत राय ने बरियातू थाना में मामला दर्ज कराया है। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में चोरों की खोज की। पुलिस का दावा है कि चोरी घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताया जाता है कि पिता के इलाज के बाद वह शनिवार को दिन में जब घर लौटे तो पाया कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। कमरे में जाने पर उन्होंने पाया कि आलमीरा और संदूक खुले हुए हैं।

उसमें रखे सोने के दो कंगन, झुमका, बाली, मांग टीका, चेन, दो अंगूठी, कान के टॉप्स और चांदी के पांच सिक्के (Silver Coin) गायब हैं। चोरी हुए जेवरात पांच लाख रुपए से अधिक मूल्य के थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article