साइबर अपराधियों ने इस तरह युवक से ठग लिये ₹300000, जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद राज ने अपना खाता बंद करवाया और सीधे साइबर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : साइबर अपराधियों ने लोन अकाउंट बंद करने के नाम पर रांची के अरगोड़ा के एक युवक से साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने तीन लाख रुपए ठग (Fraud) लिये। घटना 18 नवंबर की जा रही है।

इस घटना के बाद राज ने अपना खाता बंद करवाया और सीधे साइबर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राज मुंडा की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया कि उसने एक लोन लिया था, उस अकाउंट को वह बंद कराना चाहता था। इसके लिए वह गूगल से सर्च कर एक मोबाइल नंबर निकाला और फोन किया। मगर उस नंबर पर किसी ने उनका फोन रिसिव नहीं किया।

तीन बार में तीन लाख रुपए की अवैध निकासी हो गई

अगले दिन उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन किया। खुद को बैंककर्मी (Bank Employee) बताया। इसके बाद राज ने उसे बताया कि वह लोन अकाउंट बंद कराना चाहते हैं।

इसके बाद फोनकर्ता ने उनसे EMI के बारे में जानकारी ली। फिर उनके Whatsapp पर एक लिंक भेजा और राशि की निकासी कर ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

App Download करने के बाद राज से ATM कार्ड व पैन कार्ड का नंबर अंकित कराया गया। ऐसा करते ही उनके खाते से तीन बार में तीन लाख रुपए की अवैध निकासी हो गई।

Share This Article