रांची : मटका (Gambling) कारोबार संचालित करने वाला आनंद वर्मा (Anand Verma) को थाना में अब हर सप्ताह हाजिरी लगानी होगी।
रविवार को वर्मा को हर सप्ताह रविवार को सुखदेवनगर और नरकोपी थाना में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया गया है।
हाजिरी नहीं लगाने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली DSP प्रकाश सोए की रिपोर्ट के आधार पर इससे संबंधित आदेश SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) के ऑफिस से जारी किया गया है।