रांची : झारखंड की राजधानी रांची के वर्दमान कंपाउंड सिटी इनक्लेव की शिक्षिका गुंजन टेकरीवाल और उनेके पति सौरभ जायसवाल (Saurabh Jaiswal) को बदमाशी ने धमकी (Kidnap Threat) दी है।
बताया जा रहा है कि अलग-अलग फोन नंबरों से अगवा करने की धमकी देकर फिरौती (Ransom) की मांगी गई है। इस संबंध में गुंजन ने लालपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मोबाइल नंबर को अज्ञात लोगों द्वारा हैक किया गया
महिला की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उन्हें 16 नवंबर से लगातार अज्ञात मोबाइल नंबर से उन्हें धमकी दी जा रही है। फोनकर्ता उनके और उनके परिवार के सदस्यों की पूरी जानकारी अपने पास रखा हुआ है।
परिवार में क्या हो रहा है, फोनकर्ता उसे बता रहा है। जब वह फोन नहीं उठाती है तो उनके पति समेत ससुराल वालों को फोन कर परेशान किया जाता है। उनका आरोप है कि उनके मोबाइल नंबर को अज्ञात लोगों द्वारा हैक किया गया। आशंका व्यक्त की है कि साजन सिंह नामक व्यक्ति ऐसा कर सकता है।