रांची: रांची के एयरपोर्ट थाना पुलिस ने धर्मदेव साहू उर्फ़ गब्बर साहू हत्याकांड का खुलासा करते हुए बिहार के तीन शूटर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में पटना के कंकड़बाग निवासी सूरज राज उर्फ सनी, गोपालगंज जिले के कुचायकोट निवासी सत्यम कुमार पाठक उर्फ सत्या और नालंदा के बेना निवासी कृष्णा कृष्णा कुमार शामिल है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 30 अप्रैल की शाम छह बजे एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू गांव में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने धर्मदेव साहू उर्फ़ गब्बर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई थी कि मृतक और हुंडरु के ही विनोद गोप उर्फ बिन्नू के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था।
पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें विनोद ग्रुप और इनके सहयोगी यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।
इसी का बदला लेने के लिए विनोद गोप को अपने सहयोगी चालक निक्कू कुमार गुप्ता, गोलू गोप ,सुधीर कुमार ,राहुल गोप, विशाल सिंह और भोला कुमार साहू सहित अन्य अज्ञात अपराधियों के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से बिहार से शूटर को हायर किया गया।
इसके बाद शूटर को चोरी की दो अपाचे बाइक जयसिंह की ओर से उपलब्ध कराई गई।
इसके बाद 30 अप्रैल की शाम सूचना अनुसार धर्मदेव साहू अपने भतीजे की शादी में शामिल होने जा रहे थे।
इसी दौरान मृतक की गतिविधि की निगरानी कर विनोद गोप के सहयोगियों की ओर से सूचना उपलब्ध कराई गई।
इसके आधार पर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने धर्मदेव साहू के भतीजे की शादी में शामिल होने जाने के क्रम में रास्ते में छुप कर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी।
अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी विनोद गोप अपने सहयोगी सुधीर कुमार के माध्यम से बिहार से शूटर को बुलाया गया।
हत्याकांड मामले में गिरफ्तार तीनों शूटर ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
इनकी निशानदेही पर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कुटे टोली गांव स्थित प्रमोद महतो के घर से तीन बैग और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
तीनों की गिरफ्तारी बिहार से की गई है। एसएसपी ने बताया कि सूरज राज उर्फ सनी के खिलाफ पटना में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं।