अपराध की योजना बनाते खूंटी में तीन अपराधी गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

खूंटी: अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में संजय लोहरा उर्फ संजय टाईगर, अभिनीत कुमार पाण्डेय उर्फ रोनित कुमार और रामचन्द्र कुमार उर्फ राम कुमार उर्फ टेपेल शामिल हैं।

सोमवार को अपने कार्यालय में आयेाजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि रविवार की शाम को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तिरला लूटकांड के अपराधकर्मी अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त गाड़ी के साथ बेलाहाथी रोड में गेल गैस पाइप लाइन के निर्माणाधीन सब स्टेशन के पास बगीचे में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना के प्राप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खूंटी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

गठित छापामारी दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुएं अपराध की योजना बनाते तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।

उनके पास से देसी कट्टा और गोलीए मोटरसाइकिल और तिरला लूटकांड में लूटे गये मोबाइल बरामद किये गये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी ने बताया कि संजय लोहरा का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ खूंटी थाने में पहले से मामला दर्ज है।

Share This Article