रांची में अगवा कर मैगी लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया स्थित हिरामणी पेट्रोल पंप के समीप से चालक को अगवा कर ट्रक में लदे 6.62 लाख की मैगी की लूट का सामान पुलिस ने बरामद कर किया है।

लूट करने की घटना में शामिल मांडू रामगढ़ के पंकज कुमार, सौरव कुमार, बादल उर्फ हरि को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ट्रक में लदे मैगी को मांडू रामगढ़ से बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि कैपिटल फुड प्राइवेट लिमिटेड पटना से ट्रक( जेएच 05सीपी 9743) पर 430 कार्टून में 6.62 लाख रुपये का मैगी लोड कर सिमलिया रातू में उतारने के लिए चालक संजीत राय 13 मार्च को चला था।

14 मार्च की शाम चालक ने ट्रक मालिक कृष्णदेव झा को फोन कर बताया कि आज रविवार होने के कारण गोदाम बंद है, सामान अगले दिन उतरेगा।

इसके बाद चालक हिरामणी पेट्रोल पंप के समीप ट्रक को खड़ा कर उसमे सोने चला गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

रात करीब एक बजे किसी ने गेट खटखटा कर उसे उठाया।

गेट खोलने पर चालक को पकड़कर नीचे उतार दिया तथा उसे एक कार में बैठा दिया। इसके बाद उससे मोबाईल, पैसा छिन कर चाभी ले लिया।

फिर उसका पैर हाथ कपड़ा से बांध दिया। करीब 50 किलोमीटर चलने के बाद कार दो घंटा तक कहीं खड़ा रहा।

इसके बाद चालक को बेड़ो रोड स्थित कर्गी के समीप ट्रक में बैठा कर फरार हो गए।

इस संबंध में कृष्णदेव झा ने थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस तीनो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Share This Article