रांची धुर्वा से हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, देशी रिवाल्वर, एक गोली और हुंडई कार कार बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: धुर्वा थाना पुलिस ने जेपी मार्केट के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार उर्फ भीम, अभय कुमार और आर्यन कुमार शामिल हैं।

इनके पास से एक देशी रिवाल्वर, एक गोली और हुंडई कंपनी का कार (जेएच 01 सीआर 8719) बरामद की गई है।

हटिया एएसपी विनीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जेपी मार्केट के पास एक सफेद रंग का हुंडई गाड़ी से आकर हथियार लहराते हुए गाली गलौज और बकझक कर रहे हैं।

सूचना के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार को घेरा।

तभी जितेंद्र जायसवाल भागने में सफल रहा। जबकि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनके पास से हथियार बरामद किए गए। फरार जितेंद्र जयसवाल की तलाश की जा रही है।

Share This Article