रांची: रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत रविवार को हो गयी।
पहली घटना नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार चौक के पास ट्रक के धक्के से युवक की मौत हो गयी।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें शामुएल धान की मौत हो गयी, जबकि उनके पुत्र अजय धान घायल हो गये। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
दूसरी घटना कांके थाना क्षेत्र के कदमा के समीप एक स्कार्पियों ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी।
मृतक की शिनाख्त कांके थाना क्षेत्र के कदमा निवासी दुतिया महतो और कौशल महतो के रुप में की गयी है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। स्कार्पियों चालक भी घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।