खूंटी: पुलिस ने रविवार को अवैध डोडा लदे एक पिक अप वैन का जब्त की तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पिक अप वैन में डोडा लेकर बंदगांव की ओर से आने वाले हैं।
सूचना के आलोक में खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर खूंटी-मुरहू रोड पर नील फैक्टरी के पास अफीम डोडा लदे पिक अप वैन
को जब्त कर लिया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इनमें बरगांव, सिसई गुमला निवासी मनोज कुमार साहू और धमेंद्र कुमार साहू और मनदास उरांव(सोंगरा सिसई निवासी) शामिल हैं।