रांची में गाय चोरी करने के मामले में कांटाटोली के तीन युवक गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: नामकुम थाना पुलिस ने भुईयां टोली के रंजीत कुमार यादव के घर से दो गायों की चोरी करने के मामले में तीन चोर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चोरों में शाहबाज कुरैशी, जाफिर कुरैशी और सोनू कुरैशी शामिल है । तीनों कुरैशी मोहल्ला कांटाटोली का रहने वाले है।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले रंजीत कुमार यादव ने थाने में गाय चोरी होने का मामला दर्ज कराया था।

अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर तीन चोरों को एक मकान में घुसते और कुछ देर में ही दो गायों को लेकर जाते हुए देखा गया।

मामले में पुलिस चोरी किए गए दोनों गायों को बरामद नहीं कर पाई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article