ट्रैफिक पुलिस और RMC ने अतिक्रमण करने वालों पर की कार्रवाई, आगे भी…

यातायात बाधित कर रहे ठेला-खोमचावालों के खिलाफ कारवाई की गई

News Aroma Media
0 Min Read

Ranchi Traffic Police and RMC: ट्रैफिक पुलिस और रांची नगर निगम ने संयुक्त रुप से शुक्रवार को मेन रोड (अल्बर्ट एक्का चौक) में अतिक्रमण हटाओ अभियान (Remove Encroachment Campaign) चलाया।

यातायात बाधित कर रहे ठेला-खोमचावालों के खिलाफ कारवाई की गई, साथ ही सड़क पर वाहन लगाकर यातायात बाधित करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।

Share This Article