रांची: रांची की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) लगातार यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान (Special Operation) चला रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, राजेंद्र चौक, रतन पीपी चौक, कर्बला चौक और सर्जना चौक तक विशेष अभियान चलाया गया।
कुल 193 चालान काटा गया
इसके तहत रॉन्ग पार्किंग (Wrong Parking) का 167 सिग्नल उल्लंघन का 10 तथा नो एंट्री में गाड़ी परिचालन करने पर 16 चालान निर्गत किया गया अभियान के तहत रॉन्ग पार्किंग का 167, सिग्नल उल्लंघन का 10 और नो एंट्री में वाहन चलाने पर 16 चालान काटा गया है। कुल 193 चालान काटा गया। लगातार ट्रैफिक SP कुमार गौरव के निर्देश पर DSP के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक और रातू रोड में ऑटो के खिलाफ अभियान चलाकर निर्धारित पड़ाव में ऑटो को पार्क कर यात्री बैठाने को कहा गया।
इसके अलावा नामकुम की ओर से कांटा टोली चौक की तरफ आने वाले ऑटो और ई रिक्शा (Auto and E Rickshaw) को खादगड़ा बस स्टैंड निकास द्वार से रूट डायवर्ट कर खादगड़ा बस पड़ाव की तरफ घुमाया गया ताकि कांटा टोली चौक पर यातायात का लोड कम हो। लोगों को जाम से निजात मिले।