आदिवासी नाबालिक बच्ची को बनाया हवस का शिकार, 5 नाबालिक और एक…

जानकारी मिलने के बाद तत्काल सक्रिय होकर पुलिस ने एक आरोपी पवन मुंडा को जेल भेजा। पांच नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : 6 हैवानो ने मिलकर रांची के इटकी थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग (Tribal Minor) को अपनी हवस (Lust) का शिकार  बनाया। घटना रविवार देर रात की ही बताई जा रही है।

जानकारी मिलने के बाद तत्काल सक्रिय होकर पुलिस ने एक आरोपी पवन मुंडा को जेल भेजा। पांच नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह (Children’s Home) भेज दिया। पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर बयान दर्ज कराया।

घटना की जानकारी मिलने के चंद घंटों के भीतर पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया। छापेमारी में थाना प्रभारी अमित प्रशांत कुमार, ASI  ऐनुल खान सहित सशस्त्रत्त्बल व अन्य पुलिस अधिकारी रहे।

इस तरह दुष्कर्म की घटना को दिया गया अंजाम

बकौल पीड़िता, रविवार की सुबह छह बजे वह इटकी स्टेशन (Itaki Station) से ट्रेन पकड़कर चार दोस्तों के साथ लोहरदगा गई थी। इसके बाद लगभग दो बजे लोहरदगा से ट्रेन से पुन: सभी इटकी स्टेशन पहुंचे और वहां उतरकर साथियों से बात कर रही थी।

शाम साढ़े पांच बजे एक आरोपी अपने साथी को फोन कर बुलाया। इसके बाद उसका साथी स्कूटी पर बैठाकर इटकी मोड़ के समीप खेत में ले गया, जहां सभी ने दुष्कर्म किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

नाबालिग के बेहोश होने पर सभी आरोपी भाग निकले। होश आने पर पैदल चलकर वह सुबह पांच बजे इटकी थाना पहुंची और पुलिस (Police) को घटना की जानकारी दी।

Share This Article