TV कलाकार विजय सिंह बनेंगे निर्वाचन जागरूकता का स्टेट आईकॉन, के रवि कुमार से …

वे झारखंड के ही रहने वाले हैं और धारावाहिक में संस्कारी मास्टर जी की भूमिका में लोगों को संस्कार सिखाते नजर आते हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से शुक्रवार को छोटे पर्दे के चर्चित टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के कलाकार विजय सिंह (Artist Vijay Singh) ने उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।

उन्हें जल्द ही राज्य में निर्वाचन संबंधी जागरुकता के कार्यों के लिए स्टेट आइकन नियुक्त किया जायेगा। वे झारखंड के ही रहने वाले हैं और धारावाहिक में संस्कारी मास्टर जी की भूमिका में लोगों को संस्कार सिखाते नजर आते हैं।

विजय सिंह ने कहा…

इस अवसर पर एक्टर विजय सिंह (Actor Vijay Singh) ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे अपने गृह राज्य के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम आ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव तक वे अपने ऑडियो-वीडियो संदेशों (Audio-Video Messages) के माध्यम से लोगों को मतदाता पंजीकरण व मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित करते रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अवर सचिव देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article