रांची में जमीन कारोबारी से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले जमीन कारोबारी से पांच लाख रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने वाले संदीप कालिंदी और पिंटू राम दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध कोतवाली एएसपी मुकेश कुमार लूनायत ने रविवार को बताया कि तीन जून को जमीन कारोबारी ने इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गयी थी, उस मोबाइल धारक को आरोपित बनाया गया था।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया़ टीम मोबाइल का लोकेशन लेकर मोबाइल धारक संदीप तक पहुंची़ पहले उसे गिरफ्तार किया गया।

उसके बाद उसके निशानदेही पर उपहार सिनेमा के समीप स्थित स्वर्ण जयंती नगर निवासी पिंटू राम को गिरफ्तार किया गया दोनों को कोरोना जांच के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article