रांची में 32 लाख रुपये के डोडा के साथ दो गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: सोनाहातू (राहे) पुलिस ने 32 लाख का भारी मात्रा में डोडा (नशीला पदार्थ ) जब्त किया है।

मामले में पुलिस ने ट्रक चालक श्रवण राम विसनोई और सहयोगी रामेश्वर मुंडा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 140 बोरा डोडा (कुल 2200 किलो), 15 टन लोहा, एलपी ट्रक और सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहे ओपी क्षेत्र के फुलवार के जंगली क्षेत्र में अवैध रुप से नशीला डोडा की तस्करी की जा रही है।

सूचना के बाद बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में पुलिस गाड़ी को देखकर ट्रक तेज गति से लेकर तस्कर भागने लगे। ट्रक रुकते ही ट्रक में सवार पांच ल…

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article