रांची : रातू थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों अपराधी हैं और इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो गोली, दो मोबाइल फोन और एक आल्टो कार बरामद किये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम लालू डोम उर्फ विक्की है और दूसरे का नाम मोहम्मद साजिद अंसारी है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ आल्टो कार से रिंग रोड में तिलता चौक से दलादली चौक की ओर जा रहे हैं।
सूचना के बाद रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रिंग रोड से हाजी चौक स्थित अलकमर कॉलोनी जानेवाली सड़क के पास चेकिंग शुरू की।
वाहन चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार आती हुई दिखी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया।
पुलिस को देखते ही आल्टो कार में सवार तीनों अपराधी भागने लगे। पुलिस ने दो अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार बरामद किया गया।
दोनों अपराधियों ने फरार अपराधी का नाम करण बताया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।