रांची: झारखंड में सोमवार को ब्लैक फंगस के दो संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। राज्य में ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीजों की कुल संख्या 46 हो गई है। जबकि ब्लैक फंगस के 33 मरीज भर्ती हैं।
यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल ऑफिसर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या कुल 79 हो गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस से अब तक दस मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि आठ मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।