रांची में NDRF की दो टीमें हाई अलर्ट पर

Digital News
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में यास तुफान को देखते हुए विभिन्न तरह की सावधनियां बरती जा रही हैं। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट किया गया है।

रांची में एनडीआरएफ की दो टीमें हर तरह की आपदा से निबटने के लिए तैयार हैं।

दोनों टीमों को धुर्वा स्थित मुख्यालय में वरीय अधिकारियों ने ब्रीफ किया । इसमें बताया गया कि हमें किस प्रकार से सक्रिय रहना है।

आपदा को देखते हुए राजधानी के विभिन्न जगहों पर एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को जागरूक भी किया।

अलबर्ट एक्का चौक सहित अन्य क्षेत्रों में मंगलवार लोगों को जागरूक किया गया। यह समय इसलिए चुना गया था कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस समय काम से निकले लोगों को जागरूक किया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने लोगों से कहा, क्या न करें

धुर्वा, सेक्टर का पूरा इलाका, धुर्वा डैम साइड, कांके रोड ,बड़ा तालाब इलाके के लोगों को जागरूक किया गया। टीम की ओर से कहा गया कि इस दौरान नौका विहार के लिए या डैम साइड जाने से बचे।

लोगों को तेज बारिश में घर से नहीं निकलने, बारिश के दौरान किसी पेड़ के नीचे नहीं छिपने , बिजली कड़कने पर खुले स्थान जैसे खेत, मैदान या पेड़ के नीचे नहीं रहने आदि के संबंध में बताया गया।

इस दौरान इंस्पेक्टर सरोज सहित अन्य पदाधिकारी दोनों टीमों का नेतृत्व कर रहे थे। टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

Share This Article