रांची: गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के ऋषिकेश गंगा में आए भयंकर बाढ़ के कारण झारखंड के मृत एवं लापता श्रमिकों को मुआवजा एवं सरकारी सहायता देने का आग्रह किया।
साथ ही आपदा के पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं 25 लाख का मुआवजा देने की देने का आग्रह किया।
उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि गत सात फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले के ऋषि गंगा में आई भयंकर बाढ़ के कारण हुए हादसे में राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड के ग्राम जाराडीह के मृतक अमृत महतो, रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के ग्राम चौकात के मृतक कुलदीप महतो , मृतक मिथिलेश महतो, मृतक बिरसाई महतो तथा संग्रामपुर के मृतक मदन महतो सहित राज्य के कुल दस व्यक्ति लापता हुए हैं।
राज्य के लापता लोगों को उत्तराखंड सरकार ने मृत घोषित कर दिया गया है, लेकिन लापता परिवार को न ही उत्तराखंड सरकार या झारखंड सरकार से किसी प्रकार की सहायता राशि या मुआवजा नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी मृतक घोषित व्यक्ति घर के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति थे।
उनकी मौत से परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।
मृतक आश्रितों के बीच भरण पोषण पर भी संकट उत्पन्न हो गई है। इस लिहाज से इस इस मामले में शीघ्र समुचित कदम उठाए जाने की जरूरत है।