खूंटी: टीकाकरण को लेकर फैली भ्रातियों के कारण कोरानो सर्वे की टीम पर हमला करने वाले उनुकदा के ग्रामीणों को समझाने विधायक बंधु तिर्की बुधवार को तोरपा प्रखंड के उनुकदा गांव पहुंचे।
विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रांतियों के बारे में ग्रामीणों को समझाया।
तिर्की ने कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।
इसके कारण गांव के लोग स्वास्थ्य कर्मियों को देखते ही उत्तेजित हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मांडर विधानसभा क्षेत्र में भी इस तरह की घटना हुई थी।
इसी कारण मैंने अपने स्तर से कोरोना जागरुकता रथ की शुरुआत की है।
उन्होंने उनुकदा के ग्रामीणों को मुंडारी भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि कोरोना स बचने का सिर्फ एक ही उपाय है टीकाकरण।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जरूर वैक्सीनेशन करायें। लोगों ने हाथ उठाकर प्रण किया कि भवष्यि में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के उनुकदा गांव में में कोविड को लेकर सर्वे के लिए गई सहिया, सेविका को टांगी लेकर दौड़ाने की घटना हुई थी।
इस घटना की जानकारी मिलने पर विधायक बंधु तिर्की उनुकदा पहुंचे थे।
तिर्की ने बताया कि कोविड को लेकर गांव में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को सहिया फिलोमिना भेंगरा और सेविका कारमेला तोपनो उनुकदा गांव सर्वे के लिए गयी थी।
उसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उन्हें मारने के टांगी लेकर दौड़ाया गया और कहा कि कोरोना टीका लगाकर लोगों को मरने आयी हो।
मौके पर विधायक तिकी ने ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण भी किया।