कोडरमा सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी में 18 से 44 वर्ष के लोगों का हुआ टीकाकरण शुरू

Digital News
2 Min Read

कोडरमा: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है।

जिले के सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी में बने टीकाकरण केंद्रों पर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है।

इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने सदर अस्पताल और सीएचसी कोडरमा सेशन साइट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने सेशन साइट में व्यवस्थाओं का जायजा लिये।

साथ ही वैक्सीनेशन प्रक्रिया की जानकारी लिये।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान एसडीएम ने पाया कि सारी सुविधा सुदृढ़ है। वैक्सीन लेने वाले सभी लोगों को रेपिड एंटीजन टेस्ट भी किया गया।

वैक्सीन लेने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर सारी सुविधाएं थी। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

वैक्सीन लेने वाले लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा और धन्यवाद देते हुए कहा कि हम इनका शुक्रगुजार हैं कि हमें निशुल्क टीका लगाया जा रहा है।

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने अपील किया कि लाभार्थी को टीका के लिए पूर्व में ही कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर स्लॉट बुक करे ताकि टीका लगाया जा सकेगा।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद व अन्य मौजूद थे।

बीडीओ वैद्यनाथ उरांव ने कहा कि कोरोना के बढते संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए टीका जरूरी, आगे आकर टीका जरूरी लगवायें।

इधर, सीएचसी कोडरमा में चल रहे टीकाकरण कार्य का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जायजा लिया।

उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सुरक्षित टीका जरूर लगवाएं।

Share This Article