खूंटी: खूंटी नगर पंचायत के अथक प्रयास के बाद शनिवार से फिल्ट्रेशन प्लांट से जलापूर्ति शुरू हो गया।
फिल्ट्रेशन प्लांट का शुभारम्भ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार व नगर पंचायत के वार्ड पार्षद सोनू कुमार ने ब्लीचिंग पाउडर डालकर किया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने रिफाइनरी सेंटर में कार्यरत रानी मिस्त्री और राजा मिस्त्री के कार्यों का मुआयना किया।
उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि कई वर्षों से बिना सफाई के पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी। इसककी सफाई पहले ही हो जानी चाहिए थी। व
र्तमान में कार्यपालक पदाधिकारी की अगुवाई में गाद निकालने और स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का काम पूरा हुआ। इससे खूंटी की जनता में काफी हर्ष है।
लगभग 20 दिनों से नगर पंचायत दिन रात लगकर तजना वाटर बीयर की गाद निकालने तथा रिफाइनरी की मरम्मत कर नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू की गयी।