पलामू में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर शुरु हुआ काम

Digital News
2 Min Read

मेदिनीनगर: एनएचएआई की ओर से एमएमसीएच में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा।

ऑक्सीजन प्लांट के मदद से 100 बेड को सप्लाई की जाएगी।

रविवार को उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर तथा एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रभात कुमार ने एमएमसीएच स्थित जीएनएम कॉलेज के पीछे ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्थान को चिन्हित किया।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि एनएचएआई द्वारा एमएमसीएच में एक ऑक्सीजन प्लांट का स्थापना किया जाएगा।

इस ऑक्सीजन प्लांट की मदद से 100 बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्थल को चिन्हित कर लिया गया है दिनांक 17 मई 2021 से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

मौके पर मौजूद उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि पलामू जिला प्रशासन कोरोना के तीसरे वेव को लेकर सचेत है।

इससे पूर्व एमएमसीएच में गुड़गांव की ग्रीन ग्रेस कंपनी के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।

जिससे 100 बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रीन ग्रेस कंपनी के द्वारा डीसीएचसी तथा डीसीएच में 50 और बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई कराने की बात कही गई है।

अगले रविवार तक ग्रीन ग्रेस कंपनी के द्वारा एमएमसीएच अस्पताल में 100 बेड ऑक्सीजन सप्लाई कर दी जाएगी।

Share This Article