रांची: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के पंचशील नगर में एक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक का नाम पप्पू कुमार (25) है। वह रेडियम रोड स्थित एक दुकान में काम करता था।
गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। नहीं उठने पर परिजनों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई आवाज नहीं दी।
इसके बाद परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह गमछा के सहारे पंखे की कुंडी से झूलता पाया गया।
इसकी सूचना पंडरा थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
ओपी प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।