रांची में युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Digital News
1 Min Read

रांची: रातू थाना क्षेत्र के तिलता गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

टना की सूचना गुरुवार को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने बताया कि मृतक सब्जी बेचने का काम करता था और अपने दो बेटों और पत्नी के साथ रहता था।

परिजनों ने बताया कि बीते बुधवार की रात वह खाना खाकर दूसरे कमरे में सोने चला गया। काफी देर तक नहीं उठने पर आवाज देने के बाद भी वह नहीं उठा।

बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और धक्का मार कर अंदर से बंद दरवाजे को खोला।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि धर्मेंद्र का लॉकडाउन के कारण कारोबार खराब हो गया था। तब से वह मानसिक रूप से परेशान रह रहा था।

Share This Article