रांची में युवक की गोली मारकर हत्या, जहां हत्या हुई वहां रहने वाला पूरा परिवार CCTV DVR के साथ फरार

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत पाहन टोली में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है

।पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान सागर राम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

घटनास्थल पर चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर और नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं।

बताया गया है कि शनिवार की शाम सागर राम पाहन टोली के रहने वाले से सीटू साव के घर के पास था।इसी दौरान बदमाशों ने सागर राम को गोली मार दी।

आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे खून से लथपथ हालत में रिम्स लाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हत्या हुई है वहाँ रहने वाला पूरा परिवार सीसीटीवी के डीवीआर के साथ फरार है।

गोली चलाने का आरोप सीटू साहू के भतीजे आकाश पर लगा है।

पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article