सीजन के अंत में रियल मैड्रिड छोड़ देंगे जिदान

Digital News
1 Min Read

मैड्रिड: स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मैड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि वह इस सीजन के अंत में क्लब का साथ छोड़ देंगे।

जिदान ने अपने इस फैसले की जानकारी पिछले हफ्ते ही अपने खिलाड़ियों को दे दी थी।

गोल डॉट कॉम के मुताबिक जिदान ने अपनी टीम से कहा कि वह 2020-21 सत्र के अंत में क्लब से दूर चले जाएंगे।

गोल डॉट कॉम ने कहा है कि वह इस खबबर की पुष्टि कर सकता है।

फ्रांस के इस दिग्गज फुटबालर ने ला लीगा में सेविला से पिछले रविवार को 2-2 से ड्रा खेलने से पहले ड्रेसिंग रूम में अपने फैसले का खुलासा किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह दूसरी बार है जब जिदान रियल का साथ छोड़ रहे हैं।

इससे पहले 2018 में मैड्रिड की लगातार तीसरी चैंपियंस लीग जीत के बाद फ्रांस के लिए 100 से अधिक मैच खेल चुके इस महान खिलाड़ी ने अपनेपद से इस्तीफा दे दिया था।

मैड्रिड रविवार को ला लीगा में एथलेटिक क्लब से भिड़ेगा और फिर 23 मई को विलारियल के खिलाफ खेलते हुए अपने सत्र का समापन करेगा।

Share This Article