Grand Program at Morabadi Maidan Ranchi : 29 दिसंबर को हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) के 4 साल पूरे हो रहे हैं। इसे लेकर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम होगा।
इस कार्यक्रम को देखते हुए NHM झारखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी 30 दिसंबर तक कोई अवकाश नहीं ले सकेंगे।
NHM झारखंड के अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज (Vidyanand Sharma Pankaj) ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया। विशेष परिस्थिति में अभियान निदेशक से स्वीकृति के बाद ही छुट्टी पर जा सकेंगे।
उन्होंने कहा है कि 29 दिसंबर को सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर मोरहाबादी में कार्यक्रम में CM NHM अंतर्गत अनुबंध पर चयनित अभ्यिर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य है। ऐसे में 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।