रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम हथियार तस्करी मामले में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान अरुण कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की।
यह छापेमारी बिहार के सारण जिले के सोनपुर के शाहपुर गांव स्थित बीएसएफ के रिटायर्ड जवान अरुण सिंह के घर में की गई है। एनआइए और एटीएस बुधवार को घर का कोना-कोना खंगाल रही है।
नक्सलियों से सांठगांठ और हथियार सप्लाई के मामले में अरुण सिंह को झारखंड एटीएस ने 18 नवंबर को शाहपुर से गिरफ्तार किया था। इस दौरान कई कागजात भी एनआईए के हाथ लगे है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में भाकपा माओवादियों और अमन साहू गैंग को हथियार सप्लाई करने के मामले को लेकर एनआईए की टीम उपेंद्र सिंह के घर भी छापेमारी की।
पिछले सप्ताह एनआईए ने इस मामले की जांच को टेकओवर कर जांच शुरू की है। झारखंड एटीएस द्वारा दर्ज कांड संख्या 01/2021 को एनआईए ब्रांच रांची ने टेकओवर करते हुए मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में एनआईए ने सीआरपीएफ के जवान अविनाश कुमार, ऋषि कुमार, पंकज सिंह, संजय सिंह, मुहाजिद खान, अमन साहू और अरुण कुमार सिंह को आरोपी बनाया है।
झारखंड में नक्सलियों और अपराधियों को हथियार और गोली की आपूर्ति करनेवाले सीआरपीएफ जवान सहित तीन लोगों को एटीएस ने बीते 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार लोगों में सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह शामिल थे। इनकी निशानदेही पर 5.56 एमएम की 450 राउंड गोली जब्त की गयी थी।
जिसके बाद 18 नवंबर को इस गिरोह के कामेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार हुए इन लोगों की निशानदेही पर एटीएस की टीम ने बीते 25 नवंबर को बिहार- झारखंड सहित कई राज्यों में छापेमारी करते हुए बीएसएफ के कांस्टेबल कार्तिक बेहरा, बीएसएफ के रिटायर हवलदार अरुण कुमार सिंह, कुमार गुरलाल, शिवलाल धवल और हिरला गुमान को गिरफ्तार किया था।
इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 14 पिस्टल 21 मैगजीन, 9,213 राउंड गोली, खाली खोखा, डेटोनेटर, बाइक और मोबाइल बरामद किया था।
– एनआईए का वाहन रिकवरी एजेंट के घर छापा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने धनबाद जिला के भूली ओपी क्षेत्र के पाल नगर में वाहन रिकवरी एजेंट के घर बुधवार को छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए ब्रांच रांची की टीम वाहन रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गए थे। छापेमारी में एनआईए की टीम में छह अधिकारी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में भाकपा माओवादियों और अमन साहू गैंग को हथियार की सप्लाई करने के मामले को लेकर एनआईए की टीम उपेंद्र सिंह के घर छापेमारी कर रही है।
पिछले सप्ताह ही एनआईए ने इस मामले को टेकओवर कर जांच शुरू किया है। झारखंड एटीएस के द्वारा दर्ज किए गए कांड संख्या 01/2021 को एनआईए ब्रांच रांची ने टेकओवर करते हुए मामला दर्ज कर जांच कर रही है।