NIA ने 5 माओवादी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, सभी जेल में…

आतंकी योजनाओं और एजेंडे को पुनर्जीवित करने के लिए CPI (माओवादी) के प्रयासों से संबंधित एक मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने 5 आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी कर विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल की है।

News Aroma Media
2 Min Read

NIA Filed Charge Sheet : आतंकी योजनाओं और एजेंडे को पुनर्जीवित करने के लिए CPI (माओवादी) के प्रयासों से संबंधित एक मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने 5 आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी कर विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल की है।

यह चार्जशीट स्पेशल NIA कांड संख्या 2/2022 मामले से जुड़ी है।

NIA ने उक्त आरोप में 26 अप्रैल 2022 को मुकदमा किया है। आगे की जांच चल है।

प्रशांत बोस पर झारखंड के विभिन्न थानों में 47, नुनुचंद महतो पर 60, दुर्योधन प्रसाद महतो पर 77, कृष्णा हांसदा पर 37 एवं प्रमोद मिश्रा पर बिहार व झारखंड में 47 आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी जेल में हैं।

चार्जशीट CPI (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ निर्भय उर्फ काजल उर्फ महेश उर्फ किशनजी, सब जोनल कमांडर नुनुचंद महतो उर्फ नुनुलाल महतो उर्फ लखन उर्फ टाइगर उर्फ मुखिया जी उर्फ नेता जी, पोलित ब्यूरो के सदस्य और संगठन के उत्तरी क्षेत्रीय ब्यूरो का नेतृत्व कर्ता प्रमोद मिश्रा उर्फ बनबिहारी जी उर्फ नेता जी उर्फ सोहन दा उर्फ डॉक्टर साहब उर्फ बीबी जी उर्फ जनार्दन उर्फ जोनाथन, माओवादी के क्षेत्रीय कमेटी सदस्य दुर्योधन प्रसाद महतो उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ अवधेश उर्फ बड़का दा, उर्फ बड़ा बाबू एवं क्षेत्रीय कमेटी सदस्य सह जोनल कमांडर कृष्णा हंसदा उर्फ सौरव दा के खिलाफ की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article