रिमांड पर लेकर ISIS आतंकी फैजान से पूछताछ करेगी NIA, 7 दिनों के लिए…

एजेंसी की ओर से कोर्ट में 7 दिनों की रिमांड मांगी गई है, कोर्ट में NIA के आवेदन पर सुनवाई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: लोहरदगा (Lohardaga) से अरेस्ट किए गए ISIS आतंकी फैजान अंसारी को रिमांड (Faizan Ansari Remand) पर लेकर नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) पूछताछ करेगी।

एजेंसी की ओर से कोर्ट में 7 दिनों की रिमांड (Remand) मांगी गई है। कोर्ट में NIA के आवेदन पर सुनवाई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

अब देखना होगा कि कोर्ट पूछताछ के लिए NIA को कितने दिनों की रिमांड देता है। ऐसा समझा जा रहा है कि फैजान से पूछताछ में NIA को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।

डार्क नेट का करता था इस्तेमाल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यह पता चल रहा है कि फैजान डार्क नेट का इस्तेमाल करता था। वह इसी के जरिए देश- विदेश के ISIS एजेंटों और आतंकियों से लगातार संपर्क में रहता था। फैजान के पास से NIA को कई डिजिटल एविडेंस (Digital Evidence) मिले हैं। लोहरदगा में वह पिछले दो महीनों से ही रह रहा था।

बताया जाता है कि अपने घर से ही इस्लामिक जिहाद को लेकर सक्रिय था। NIA को जब फैजान अंसारी के ISIS के स्लीपर सेल (Sleeper Cell) होने की ठोस जानकारी मिली तो उसे दबोच लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article