Ranchi NIA Wrote Letter: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड पुलिस से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, ASI और कांस्टेबल को प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर भेजने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में NIA ने मुख्य सचिव और DGP को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि NIA के विभिन्न ब्रांचों में 43 इंस्पेक्टर, 51 सब इंस्पेक्टर, 13 ASI पर 12 हेड कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 119 पद भरे जायेंगे
इन पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति NIA के दिल्ली, रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, कोच्चि, रायपुर, चंडीगढ़, इंफाल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना और अहमदाबाद में की जायेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIA की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पदों पर आवेदन दे सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर है। इस भर्ती अभियान (Recruitment Drive) के माध्यम से कुल 119 पद भरे जायेंगे। इन पदों पर बहाली डेपुटेशन के आधार पर की जायेगी। साथ ही प्रतिनियुक्ति के लिए हर पद के लिए अलग-अलग अनुभव का होना जरूरी बताया गया है। इनमें डिग्री, ट्रेनिंग सहित अन्य शामिल हैं।