रांची : गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने शनिवार को ED को लेकर एक बार फिर से Tweet किया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर लिखा है कि 24 अगस्त को राजा साहब को ED ने फिर से चाय पर बुलाया है। माना जा रहा है कि ये Tweet उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए किया है।
इससे पहले जमीन घोटाला मामले में ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को समन भेजकर 14 अगस्त को पेश होने के लिए तलब किया था। हालांकि, तब सीएम ED के सामने पेश नहीं हुए थे।
ED ने कई आदिवासियों की जमीन को चिन्हित किया
उन्होंने एक लिफाफे में कुछ डॉक्यूमेंट ED दफ्तर भेज दिया था। शुरुआत में ये कहा गया है कि लिफाफे में उन्होंने ED से समय की मांग की है लेकिन बाद ये साफ हुआ कि उस लिफाफे में मुख्यमंत्री ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी।
ED ने रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में CM और उनके परिवार के नाम पर ली गई जमीन की जांच कर रही है। इस मामले में ED ने कई आदिवासियों की जमीन (Tribal Land) को चिन्हित किया है, जिसपर मुख्यमंत्री और उनके परिजनों का कब्जा है। ED ने इसी मामले में ECIR 25/23 दर्ज किया है।