रांची: अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) क्षेत्र के हरमू पटेल चौक (Harmu Patel Chowk) के पास अपराधियों (Criminals) ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।
फायरिंग में एक अन्य छात्रा भी घायल हुई है। पुलिस आराेपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
अंकित ने निवेदिता पर पिस्टल तान दी
पुलिस के अनुसार छात्रा निवेदिता शुक्रवार शाम को अपनी सहेली श्रृष्टि कुमारी (Shrishti Kumari) के साथ हरमू बाजार में नाश्ता करने के लिए गई थी। वह नाश्ता करने के बाद हॉस्टल (Hostel) लौट रही थी।
इसी दौरान अंकित कुमार नामक लड़का उसके पास पहुंचा और निवेदिता से पूछा कि मुझसे बात क्यों नहीं कर रही हो। निवेदिता ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकले
तभी अंकित ने निवेदिता (Nivedita) पर पिस्टल तान दी और उसे तीन गोली मार दी। एक गोली निवेदिता की आंख में लगी, जबकि दो गोली छाती में लगी।
जबकि गोली छिटकने से उसकी सहेली श्रृष्टि भी घायल होकर सड़क पर गिर गयी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकले और युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया।
श्रृष्टि का RIMS में इलाज चल रहा
मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और घायल निवेदिता और श्रृष्टि को RIMS ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने निवेदिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि श्रृष्टि का RIMS में इलाज चल रहा है।
अंकित और निवेदिता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था
बताया गया कि अंकित कुमार अरगोड़ा (Argora) में किराए का मकान लेकर रहता है। अंकित और निवेदिता के बीच प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था।
दो माह से निवेदिता अंकित से बात नहीं कर रही थी। उसका फोन भी रिसिव नहीं कर रही थी। पुलिस को आशंका है कि इसी वजह से अंकित ने निवेदिता की हत्या की होगी।
प्रेमी अंकित को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
मृतक निवेदिता बिहार के नालंदा के डोला गांव की रहने वाली थी और हरमू पटेल चौक स्थित एक हॉस्टल में तीन वर्ष से रह रही थी। हाल ही में उसने आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी से अपनी BBA कंप्लीट किया था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी शुभांशु जैन, DSP राजा मित्रा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सिटी SP ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।