रांची: अपहरण व हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा कुख्यात अपराधी कृष्ण मोहन झा रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे रिम्स से फरार हो गया। वो रिम्स के मेडिसिन वार्ड में डॉ सीबी शर्मा की देखरेख में इलाजरत था।
पिछले 27 दिनों से उसका इलाज रिम्स में चल रहा था। वह लीवर संक्रमण से पीड़ित है।
उसने सीएम, चीफ जस्टिस को आवेदन लिखकर जान बचाने की गुहार लगायी थी और लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी।
शाम में आया था भाई, सुरक्षा में तैनात जवानों को खिलाया था रसगुल्ला
शनिवार की शाम उससे मिलने के लिए उसका भाई रिम्स आया था। उसने शाम को अपराधी कृष्ण मोहन झा की सुरक्षा में तैनात जवानों को रसगुल्ला भी खिलाया था।
यहां उसे हथकड़ी भी नहीं लगाई गई थी। रविवार की सुबह तीन बजे अपराधी अपनी मां के साथ रिम्स से फरार हो गया। रिम्स में उसकी देखरेख में उसकी मां ही थी।
मूलरूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाला था अपराधी
अपराधी कृष्ण मोहन झा उर्फ अभय उर्फ धनंजय उर्फ काली झा मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुरहानी थाना क्षेत्र के बथना परिया का रहने वाला था।
उसने झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित असवाल चौक और लातेहार के अंबा कोठी में भी अपना आवास रखा था।
24 अगस्त को होटवार जेल से इलाज के लिए लाया गया था रिम्स
गत 24 अगस्त को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से इलाज के लिए उसे रिम्स लाया गया था। उसकी सुरक्षा में कक्षपाल करमचंद मरांडी के अलावा दो भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल मोरहा भगत व एरोस तिर्की को लगाया गया था।
रांची समेत कई जिलों में दर्ज हैं मामले
अपराधी कृष्ण मोहन झा के खिलाफ रांची के सुखदेव नगर थाने में अपहरण हत्या के अलावा मुसहरी, लातेहार बरवाडीह, गुमला और पूसा थाने में अपहरण हत्या व मारपीट से संबंधित कई मामले दर्ज हैं।