रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से शुक्रवार को रांची के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) के कुलपति डॉ अशोक आर पाटिल (Dr Ashok R Patil) ने राजभवन में मुलाकात की।
पाटिल ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों (Academic and Administrative Activities) की जानकारी दी।