रिम्स में कम हुई पोस्ट COVID के मरीजों की संख्या

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के रिम्स अस्पताल में पोस्ट कोविड COVID के मरीजों की संख्या घटी है। इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। वर्तमान में रिम्स में पोस्ट कोविड COVID के 24 मरीज भर्ती हैं।

रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने रविवार को बताया कि पोस्ट कोविड COVID के आठ मरीजों का इलाज न्यूज़ ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर चल रहा है।

जबकि 16 मरीजों का इलाज न्यूज़ ट्रामा सेंटर के तीसरे तल्ले पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां कोविड COVID का एक संदिग्ध मरीज भर्ती है।

जिसका इलाज न्यूज़ ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि रिम्स में ब्लैक फंगस का एक भी मरीज नहीं है।

Share This Article