नगर निगम बोर्ड की बैठक में मीडियाकर्मियों को करें शामिल: आशा लकड़ा

Central Desk
2 Min Read

रांची: रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने बैठक के पूर्व नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिखकर बोर्ड की बैठक में मीडियाकर्मियों को भी शामिल करने को कहा है।

मेयर ने पत्र में कहा कि निगम परिषद की बैठक पारदर्शिता के साथ हो और कार्यवाही आम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए मीडियाकर्मियों का बैठक में उपस्थित होने दिया जाये।

मेयर ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि नगर आयुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने यह कहा है कि संसद और विधानसभा के सक्रिय कार्रवाई में भी मीडियाकर्मियों को शामिल किया जाता है ताकि विधानसभा और संसद के सत्र में की गई चर्चा पारदर्शिता के साथ मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाई जा सके।

ऐसे में जरूरी है कि नगर परिषद की बैठक में भी मीडियाकर्मियों को शामिल होने दिया जाए।

दूसरी ओर सोमवार को रांची नगर निगम की बोर्ड की बैठक में लगभग 24 एजेंडों पर चर्चा होनी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें साफ-सफाई के काम के लिए चयनित एजेंसियों की कार्य प्रणाली पर भी मंथन किया जाना था। बैठक में झारखंड नगरपालिका जल कार्यभार और जल संयोजन नियमावली को पास कराया जाना था।

इसके अलावा साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, एनयूएलएम पर भी चर्चा होनी थी। रांची नगर निगम के प्रमुख स्थलों पर जो भी जमीन है, उसकी घेराबंदी कर उस पर बोर्ड लगाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय होना था।

साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने, खराब हैंडपंप, मिनी एचवाईडीटी एवं एचवाईडीटी की मरम्मत करने को लेकर भी चर्चा होनी थी।

Share This Article